ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. बाइक से घर लौट रहे बरेली निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह की ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक पर बैठी उनकी पत्नी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.

भीड़ ने जाम किया नेशनल हाईवे
भीड़ ने जाम किया नेशनल हाईवे
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:34 PM IST

शाहजहांपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला और उसकी 3 साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

दरअसल, बरेली निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह अपने पिता, पत्नी और 2 बच्चियों के साथ रविवार को बाइक से मीरानपुर कटरा के सालपुर गांव गए थे. इस दौरान वापस घर लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी पत्नी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरी बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान पूर्व विधायक राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंचकर गुस्साई भीड़ को समझाकर शांत किया और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस विभाग का छापा

शाहजहांपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला और उसकी 3 साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

दरअसल, बरेली निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह अपने पिता, पत्नी और 2 बच्चियों के साथ रविवार को बाइक से मीरानपुर कटरा के सालपुर गांव गए थे. इस दौरान वापस घर लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी पत्नी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरी बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान पूर्व विधायक राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंचकर गुस्साई भीड़ को समझाकर शांत किया और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस विभाग का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.