शाहजहांपुर : जिले में बुधवार को गन्ने से भरा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहीं दो महिलाओं की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई. साथ ही ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि गन्ने के लदे ट्रक के ओवरलोड होने के चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना मिर्जापुर थानाक्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास की है. यहां गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गईं. आनन-फानन दोनों महिलाओं फूलवती और सुखदेवी को बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर्स के मुताबिक अस्पताल में पहुंची दोनों महिलाएं मृत अवस्था में पहुंची थीं. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Omicron Variants in India : शाहजहांपुर में विदेश से आए 30 लोग लापता
उधर, कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. इस दौरान हादसे में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल पाया गया. वहीं घटना के बाद से इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है.
मामले में परिजन प्रमोद का कहना है कि उनकी पत्नी ट्रक के पास से गुजर रहीं थीं. इसी बीच गन्ने से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक से दबकर उनकी मौत हो गई. मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप गंगवार का कहना है कि उनके पास तीन लोगों को लाया गया था. इसमें दो महिलाएं मृत अवस्था में मिलीं. एक युवक भी घायल था जिसका इलाज किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप