शाहजहांपुरः लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद आज न्यायालय में पेश होंगे. वहीं चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मामले में लॉ छात्रा और उसके सभी साथियों की भी शाहजहांपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी होगी. पेशी के दौरान स्वामी चिन्मयानंद और संजय सिंह जेल से अदालत पहुंचेंगे. वहीं लॉ छात्रा, सचिन, विक्रम, डीपीएस राठौर और अजीत सिंह भी न्यायालय में उपस्थित होंगे.
लॉ छात्रा और उसके दो साथियों को मिल चुकी है जमानत
दरअसल स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है. इसी मामले में एसआईटी ने जांच करके स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को जेल भेजा था. वहीं स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने के मामले में छात्रा और उसके तीन साथियों को 25 सितंबर को जेल भेजा गया था. अब दोनों मामलों में लॉ छात्रा और उसके दो साथियों को उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.
अब चिन्मयानंद और संजय सिंह हैं जेल में
रंगदारी के मामले में डीसीबी के चेयरमैन डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को जिला न्यायालय से जमानत मिल चुकी है. अब शाहजहांपुर की जेल में स्वामी चिन्मयानंद और संजय सिंह बंद हैं. आज शाहजहांपुर की कोर्ट में स्वामी चिन्मयानंद और संजय सिंह को जेल से पेशी पर लाया जाएगा. वहीं लॉ छात्रा, सचिन, विक्रम, डीपीएस राठौर, अजीत सिंह सभी कोर्ट पहुंचेंगे.
यह भी पढे़ंः-शाहजहांपुर: अब दिव्यांगों को लगाए जाएंगे रोबोटिक हाथ
दो जगह होगी पेशी
लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे. वहीं स्वामी से रंगदारी मामले में लॉ छात्रा और उसके सभी साथी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे.