ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां...युवक के ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की बोगियां, सलामत रही जिंदगी - train passed over man in shahjanhapur

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब शाहजहांपुर में आत्महत्या के लिए पटरी के बीच लेटे युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन युवक का बाल भी बांका न हुआ. घटना की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने युवक को पटरी से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन.
युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन.
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 5:53 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई' कहावत चरितार्थ हुई है. जहां आत्महत्या के लिए एक युवक पटरी के बीच में लेट गया. इस दौरान युवक को बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया.

बताया जा रहा है कि नौकरी न मिलने की वजह से युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देता पीड़ित.

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्ष धाम आश्रम के पास रेलवे ट्रैक की है. यहां सामने से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने पटरी के बीच में एक युवक आत्महत्या करने के लिए लेट गया. ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक पर युवक को लेटे हुए देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई.

इस दौरान रेलवे फाटक से गुजर रहे लोगों ने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला. इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया.



पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम अंशुल मिश्रा है. नौकरी छूट जाने की वजह से घर पर आर्थिक तंगी चल रही थी और कहीं नई नौकरी नहीं मिल रही थी. जिसकी चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. ट्रेन उपर से गुजर जाने के बाद भी युवक को कुछ न होने से हर कोई हैरान है. वहीं, सभी ट्रेन ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- जाको राखे साइयां... महिला और बच्ची के ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की चार बोगियां, सलामत रही जिंदगी

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई' कहावत चरितार्थ हुई है. जहां आत्महत्या के लिए एक युवक पटरी के बीच में लेट गया. इस दौरान युवक को बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया.

बताया जा रहा है कि नौकरी न मिलने की वजह से युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देता पीड़ित.

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्ष धाम आश्रम के पास रेलवे ट्रैक की है. यहां सामने से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने पटरी के बीच में एक युवक आत्महत्या करने के लिए लेट गया. ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक पर युवक को लेटे हुए देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई.

इस दौरान रेलवे फाटक से गुजर रहे लोगों ने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला. इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया.



पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम अंशुल मिश्रा है. नौकरी छूट जाने की वजह से घर पर आर्थिक तंगी चल रही थी और कहीं नई नौकरी नहीं मिल रही थी. जिसकी चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. ट्रेन उपर से गुजर जाने के बाद भी युवक को कुछ न होने से हर कोई हैरान है. वहीं, सभी ट्रेन ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- जाको राखे साइयां... महिला और बच्ची के ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की चार बोगियां, सलामत रही जिंदगी

Last Updated : Sep 24, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.