ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता - Shahjahanpur news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन नाबालिग स्कूली छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. यह स्कूली छात्राएं स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी. पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की हैं. छात्राओं की तलाश लगातार जारी है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:02 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर के एक मोहल्ले में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं सोमवार को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुई थी. दोपहर तीन बजे उनके स्कूल की छुट्टी होनी थी, जिसके बाद बे तीनों घर आती, लेकिन तीनों घर नहीं लौटी. काफी देर इंतजार करने के बाद सबसे पहले छठे की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं घर जाकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन जब उन्हें अपनी बेटियों का पता ना चला.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी. परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं है. पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. जब पुलिस को तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं का लापता होने का पंपलेट जारी किया गया.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि तीनों छात्राएं एक साथ स्कूल गई थी. "वह अपने साथ कपड़े भी ले गई है. इससे यह पता चलता है कि वह पूरी योजना बनाकर एक साथ घर से निकली है. तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उनको तलाश कर लिया जाएगा."

शाहजहांपुर: जिले में सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर के एक मोहल्ले में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं सोमवार को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुई थी. दोपहर तीन बजे उनके स्कूल की छुट्टी होनी थी, जिसके बाद बे तीनों घर आती, लेकिन तीनों घर नहीं लौटी. काफी देर इंतजार करने के बाद सबसे पहले छठे की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं घर जाकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन जब उन्हें अपनी बेटियों का पता ना चला.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी. परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं है. पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. जब पुलिस को तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं का लापता होने का पंपलेट जारी किया गया.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि तीनों छात्राएं एक साथ स्कूल गई थी. "वह अपने साथ कपड़े भी ले गई है. इससे यह पता चलता है कि वह पूरी योजना बनाकर एक साथ घर से निकली है. तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उनको तलाश कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.