शाहजहांपुर: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशों के बाद पुवायां क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं. जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने खुटार थाना इलाके के गांव मैनियां के रहने वाले अपराधी की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं.
अपराधी की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत 56 लाख है. दरअसल खुटार थाना क्षेत्र के मैनिया गांव में कच्ची शराब का धंधा करने वाले जीत सिंह पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पहले गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कराई गई थी.
राजस्व विभाग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि, जीत सिंह करीब दो दशक पहले खाली हाथ मैंनिया गांव आया था. जिसके बाद उसने कच्ची शराब का धंधा करके लाखों की संपत्ति अर्जित कर ली. शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस अपराधी की अवैध संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं. जीत सिंह की 56 लाख की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी हुए हैं. जीत सिंह पर 8 मुकदमे दर्ज हैं.