शाहजहांपुर: स्वास्थ्य विभाग का मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम 2 दिसम्बर यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. रविवार को जिले में इसका शुभारंभ सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बच्चे को पोलियो का ड्रॉप पिलाकर किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को 12 बीमारी से बचाने वाले टीके जरूर लगवाएं.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अजीजगंज के रामलीला मैदान स्थित स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ करते हुए एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाया.
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर: सेना ने भूतपूर्व सैनिक और शहीदों के परिवारों का किया सम्मान
इस दौरान उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष बेहतरीन अभियान है, जिसके तहत बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों, जैसे-डिप्थीरिया काली खांसी, हेपेटाइटिस बी और खसरा जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है.