शाहजहांपुर: सरकार के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर विरोध करने वालों को प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में वसूले डेढ़ करोड़ रुपये
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अमित शाह से अखिलेश यादव, मायावती और ओवैसी के खुले बहस करने की चुनौती के सवाल पर कैबिनेट मिनिस्टर ने करारा जवाब दिया. उनका कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर उनका एक छोटा कार्यकर्ता भी उन्हें जवाब दे सकता है.