शाहजहांपुर: जिले में आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. नगर विकास मंत्री ने सपा-बसपा गठबंधन को चू-चू का मुरब्बा बताया. उन्होंने सपा संरक्षक मुलामय सिंह यादव को बड़ा नेता बताते हुए उनका सम्मान किया. वहीं पार्टी में आने के सवाल पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव का स्वागत किया.
दरअसल शनिवार को शाहजहांपुर जिले में आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नवादा इंदेपुर में आशा ज्योति केंद्र और बारात घर का शिलान्यास किया. आशा ज्योति केंद्र डूडा के तहत दो करोड़ 40 लाख की लागत से तैयार किया जाएगा. वहीं बारात घर 19 लाख की विधायक निधि से बनवाया जाएगा.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. नगर विकास मंत्री ने सपा-बसपा गठबंधन को चू-चू का मुरब्बा बताया और कहा कि यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. इस मौके पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तारीफ की. नगर विकास मंत्री ने मुलायम सिंह यादव को बड़ा नेता बताया. वहीं पार्टी में आने के सवाल पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव का स्वागत किया.