शाहजहांपुरः यूपी सरकार की पहल पर रविवार को राजस्थान के कोटा से 120 छात्रों को शाहजहांपुर लाया गया. ये छात्र लॉक डाउन के चलते कोटा में फंसे हुए थे, इन छात्रों को तीन बसों द्वारा शाहजहांपुर लाया गया है. कोटा से लाए गए छात्रों को एक निजी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. जहां उनका मेडिकल टीम द्नारा रैपिड टेस्ट किया गया, फिलहाल किसी भी छात्र में अभी कोरोना वायरस के लक्षण होने की पुष्टि नहीं हुई है.
क्लीन चिट मिलने के बाद घर जा सकेंगे छात्र
कोटा से शाहजहांपुर लाए छात्रों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. फिलहाल इन छात्रों से किसी भी व्यक्ति को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. इन छात्रों की मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम द्नारा जांच की जा रही है. सभी छात्रों की जांच प्रक्रिया पूरी हो जाने पर क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी.