ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली ने छात्र को रौंदा, मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सड़क हादसे के दौरान एक छात्र की मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
सड़क हादसे में छात्रा की मौत.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:07 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक छात्र को रौंद दिया है. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा के बाद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया. साथ ही छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में छात्र की मौत

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव महासिर निवासी भोज प्रकाश पांडे का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक पांडेय अपने बहनोई नीरज शुक्ला के घर रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. नीरज शुक्ला ने बताया कि अभिषेक रोजाना हथौड़ा स्टेडियम में दौड़ लगाने जाता था. रविवार सुबह करीब 5:30 बजे अभिषेक बाइक से हथौड़ा स्टेडियम जा रहा था. इसी बीच हथौड़ा रोड पर संत निरंकारी भवन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरह हादसे के बाद भाग रहे चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है. साथ ही ग्राम पिपरा पिपरी थाना निगोही निवासी ट्रैक्टर चालक बिरियाम सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शाहजहांपुर: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक छात्र को रौंद दिया है. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा के बाद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया. साथ ही छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में छात्र की मौत

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव महासिर निवासी भोज प्रकाश पांडे का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक पांडेय अपने बहनोई नीरज शुक्ला के घर रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. नीरज शुक्ला ने बताया कि अभिषेक रोजाना हथौड़ा स्टेडियम में दौड़ लगाने जाता था. रविवार सुबह करीब 5:30 बजे अभिषेक बाइक से हथौड़ा स्टेडियम जा रहा था. इसी बीच हथौड़ा रोड पर संत निरंकारी भवन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरह हादसे के बाद भाग रहे चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है. साथ ही ग्राम पिपरा पिपरी थाना निगोही निवासी ट्रैक्टर चालक बिरियाम सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.