ETV Bharat / state

नोटबंदी के पांच बरस पूरे होने पर सपाइयों ने ऐसे खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा... - लेटेस्ट न्यूज

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को नोटबंदी के पांच बरस पूरे होने पर काला दिवस मनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और मेरठ में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.

सपाइयों ने कई जिलों में किया प्रदर्शन.
सपाइयों ने कई जिलों में किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:32 PM IST

शाहजहांपुर/मेरठ/लखीमपुर खीरीः नोटबंदी के पांच बरस पूरे होने पर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को काला दिवस मनाया. सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और मेरठ में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लंबित मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया.

शाहजहांपुर में सपाइयों ने शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे धरना प्रदर्शन किया. कहा कि किसानों को अभी तक उनकी फसल बर्बादी का मुआवजा नहीं दिया गया है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर आ रहे हैं. इस वजह से सपाइयों ने यह मांग उठाई है. सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का शाहजहांपुर में कार्यक्रम है. किसानों के मुआवजे के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सीएम का विरोध किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि जिन इलाकों में डेंगू फैल रहा है वहां दवाओं का छिड़काव और फागिंग कराई जाए.

शाहजहांपुर में सपाइयों ने मांगों को लेकर धरना दिया.
मेरठ में भी सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
मेरठ में भी सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

मेरठ में सपाइयों ने बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने व शहर की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सपाई जिला मुख्यालय पहुंचे. साथ ही खाद्य तेल समेत डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सपाइयों ने धरना भी दिया.
सपा नेता बदर अली समेत सपाइयों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ेंः नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता, प्रियंका ने पूछा क्या हुआ फायदा ?

लखीमपुर खीरी में भी सपाइयों ने प्रदर्शन किया.
लखीमपुर खीरी में भी सपाइयों ने प्रदर्शन किया.

लखीमपुर खीरी में समाजवादी व्यापार सभा ने प्रदेश सचिव आशीष रस्तोगी, लखीमपुर सदर के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया. कहा गया कि आठ नवंबर के ही दिन पांच साल पहले नोटबंदी की गई थी. इस फैसले से पूरा देश परेशान हुआ था. इसके विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओ ने शहर से एक विरोध जुलूस भी निकाला. गांधी प्रतिमा पर धरना भी दिया. इस मौके पर मो.यूसुफ, सिकंदर हुसैन, पवन गुप्ता, समत सिंह, प्रशांत अग्रवाल, आदिल, यावर अली, बलबीर गौतम, शानू उस्मानी, महेश गुप्ता, तौकीर अहमद, रिजवान, मेराज शाह आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर/मेरठ/लखीमपुर खीरीः नोटबंदी के पांच बरस पूरे होने पर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को काला दिवस मनाया. सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और मेरठ में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लंबित मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया.

शाहजहांपुर में सपाइयों ने शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे धरना प्रदर्शन किया. कहा कि किसानों को अभी तक उनकी फसल बर्बादी का मुआवजा नहीं दिया गया है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर आ रहे हैं. इस वजह से सपाइयों ने यह मांग उठाई है. सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का शाहजहांपुर में कार्यक्रम है. किसानों के मुआवजे के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सीएम का विरोध किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि जिन इलाकों में डेंगू फैल रहा है वहां दवाओं का छिड़काव और फागिंग कराई जाए.

शाहजहांपुर में सपाइयों ने मांगों को लेकर धरना दिया.
मेरठ में भी सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
मेरठ में भी सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

मेरठ में सपाइयों ने बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने व शहर की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सपाई जिला मुख्यालय पहुंचे. साथ ही खाद्य तेल समेत डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सपाइयों ने धरना भी दिया.
सपा नेता बदर अली समेत सपाइयों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ेंः नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता, प्रियंका ने पूछा क्या हुआ फायदा ?

लखीमपुर खीरी में भी सपाइयों ने प्रदर्शन किया.
लखीमपुर खीरी में भी सपाइयों ने प्रदर्शन किया.

लखीमपुर खीरी में समाजवादी व्यापार सभा ने प्रदेश सचिव आशीष रस्तोगी, लखीमपुर सदर के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया. कहा गया कि आठ नवंबर के ही दिन पांच साल पहले नोटबंदी की गई थी. इस फैसले से पूरा देश परेशान हुआ था. इसके विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओ ने शहर से एक विरोध जुलूस भी निकाला. गांधी प्रतिमा पर धरना भी दिया. इस मौके पर मो.यूसुफ, सिकंदर हुसैन, पवन गुप्ता, समत सिंह, प्रशांत अग्रवाल, आदिल, यावर अली, बलबीर गौतम, शानू उस्मानी, महेश गुप्ता, तौकीर अहमद, रिजवान, मेराज शाह आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.