शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्कर के पास से एक किलो 100 ग्राम की चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है. चरस तस्कर के तार कई राज्यों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
दरअसल, खुदागंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक चरस तस्कर तस्करी के लिए आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछा कर विपिन नाम के चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर के पास से एक किलो 100 ग्राम की चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया तस्कर विपिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तस्करी करता था. हालांकि तस्कर जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि तस्कर के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल पकड़े गए चरस तस्कर को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि खुदागंज थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विपिन को मंझिला-रसियाखानपुर रोड पर जैतीपुर गांव के मोड के पास से पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.