शाहजहांपुर: चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी ने बीजेपी नेताओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसआईटी ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन और बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के घर तलाशी ली. इस दौरान एसआईटी ने बीजेपी नेता से काफी देर तक पूछताछ भी की. साथ ही उनका लैपटॉप और पेनड्राइव अपने साथ ले गई है.
छात्रा के दोस्त बीजेपी नेता के हैं करीबी
दरअसल बीजेपी नेता पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली छात्रा और उसके तीन दोस्तों की मदद करने का आरोप लगा है. रंगदारी मांगने वाली छात्रा के तीन दोस्त बीजेपी नेता के करीबी बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: कैमरे वाले चश्मे को ढूंढने के लिए हो रही नाले की खुदाई
भाजपा नेता के घर की ली तलाशी
देर रात एसआईटी ने बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के थाना सदर बाजार स्थित सेठ एनक्लेव में उनके घर की तलाशी ली. इस दौरान एसआईटी उनके घर से लैपटॉप और पेन ड्राइव अपने साथ ले गई है.
आश्रम के बाहर नाले में तलाशी शुरु
बता दें कि एसआईटी पिछले 2 दिनों से बीजेपी नेता से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर ही एसआईटी ने शनिवार को चिन्मयानंद के आश्रम के बाहर नाले में तलाशी अभियान शुरू किया था.
बीजेपी नेता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
एसआईटी को उम्मीद है कि लॉ छात्रा ने जिस कैमरे वाले चश्मे से चिन्मयानंद का वीडियो बनाया था, वह नाले में फेंका गया है. फिलहाल एसआईटी ने इस मामले में घटना से जुड़े सभी लोगों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है.