शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में शनिवार को एसआईटी ने चिन्मयानंद के आश्रम के पास नाले की खुदाई कराई. खुदाई में एसआईटी को नाले से लॉ छात्रा की पढ़ाई के नोट्स मिले. 8 घंटे की खुदाई के बावजूद भी चिन्मयानंद का वीडियो बनाने वाला चश्मे वाला कैमरा नहीं मिला.
एसआईटी ने कराई नाले की खुदाई
दरअसल शनिवार को 10:30 बजे एसएस लॉ कॉलेज के आगे स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम के बाहर एसआईटी पहुंची, जहां टीम ने लोकल पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाया और नाले की खुदाई का काम शुरू कराया.
देखते ही देखते एक घंटे बाद एसआईटी को नाले के अंदर से लॉ छात्रा की पढ़ाई के नोट्स गले हुए अवस्था में मिले और खुदाई होने पर एक लेडीस सलवार सूट नाले से निकाला गया. एसआईटी ने 8 घंटे तक लगातार नाले की खुदाई कराई, लेकिन इस प्रकरण में चिन्मयानंद का वीडियो बनाने वाला चश्मे वाला कैमरा अभी तक नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें:- प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ, पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के लिए अपनाए ये तरीके