शाहजहांपुर: चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में सीपीआई की पूर्व सांसद बृंदा करात और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली गुरूवार को शाहजहांपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने जेल में बंद पीड़िता से मुलाकात की. सुभाषिनी अली और बृंदा करात ने पूरे मामले में एसआईटी की कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा किया. इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी प्रदेश सरकार के दबाव में हैं और आरोपी को बचाने में लगी हुई है. इस दौरान सुभाषिनी अली और बृंदा करात ने पीड़िता को कानूनी मदद दिए जाने की बात भी कही.
सीपीआई नेता बृंदा करात गुरूवार को पीड़िता से मिलने के लिए शाहजहांपुर जेल गईं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान बृंदा करात और सुभाषिनी अली ने कहा कि उन्होंने एसआईटी को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें पीड़िता की तरफ से एक अलग से रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उनका आरोप है कि एसआईटी जानबूझकर पीड़िता को हताश करने जैसी कार्रवाई कर रही है और आरोपी चिन्मयानन्द को बचाने के लिए सरकार भी आरोपियों की मदद कर रही है. जांच एजेंसी सत्ता के दबाव में काम कर रही है और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़िता से मिलने पहुंचीं वृंदा करात
बता दें कि एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी मामले में चिन्मयानंद को जेल भेजा जा चुका है. इसके साथ ही 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता और उसके तीन दोस्तों को भी जेल भेजा जा चुका है. वहीं शाहजहांपुर जेल पहुंचीं वृंदा करात और सुभाषिनी अली ने पीड़िता को कानूनी मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया है.