शाजहांपुर: महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर कर हत्या किए के जाने के विरोध में देशभर में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान विहिप के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा.
विहिप कार्यकर्ताओं ने साधुओं की हत्या के आरोपियों पर रासुका लगाने सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो वह महाराष्ट्र के लिए कूच करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोतवाल को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने गुस्से का इजहार किया. विहिप नेता ने कहा कि, निहत्थे लोगों पर सुनियोजित ढंग से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि, महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या एक बड़ा जघन्य अपराध है. दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया जाए और इस पूरे प्रकरण की जांच देश की बड़ी एजेंसी से कराई जाए.