शाहजहांपुरः पुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही 40 लाख कीमत की अबैध शराब पकड़ी है. शराब को लकड़ियों के बीच ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क के खुलासे में जुट गई है.
तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्करी करके अंग्रेजी शराब की खेप बिहार जा रही है. इसी सूचना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर घेराबंदी की. जब पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ेः पीएफ घोटाला मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन
मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर लकड़ियों के बीच में 565 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम का कहना है कि तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही इसमें कई और गिरफ्तारियां भी होंगी.