ETV Bharat / state

Shahjahanpur News : 10 दिनों से लापता युवक का शव हाईवे किनारे मिट्टी के नीचे मिला दबा - शाहजहांपुर में युवक मिट्टी के नीचे दबा

शाहजहांपुर में 10 दिन से लापता ई रिक्शा चालक का शव शुक्रवार को हाईवे किनारे मिट्टी के नीचे दबा मिला. पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई. वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:40 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब 10 दिन से लापता ई रिक्शा चालक का शव शुक्रवार को हाईवे किनारे मिट्टी के नीचे दबा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए फॉरेंसिक टीम के जरिए जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. घटना थाना रोजा के हथोड़ा हाईवे की है.

शुक्रवार शाम हाईवे किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान चांद मियां के रूप में की. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक चांद मियां पिछले 10 दिनों से लापता था. वह थाना आरसी मिशन के तारीन गाड़ी पूरा का रहने वाला था. वह 22 जनवरी से लापता था. उसकी गुमशुदगी परिजनों ने 24 जनवरी को दर्ज कराई थी. शव की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी संजय कुमार ने फॉरेंसिक टीम के जरिए जांच कराई. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है.

इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि हाईवे किनारे एक शव मिला है. इस मामले में गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है. मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी आगे कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Priya Murder Case : एक पेज सुलझाएगा प्रिया की मौत की गुत्थी, सीक्रेट किरदार की तलाश में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर: जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब 10 दिन से लापता ई रिक्शा चालक का शव शुक्रवार को हाईवे किनारे मिट्टी के नीचे दबा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए फॉरेंसिक टीम के जरिए जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. घटना थाना रोजा के हथोड़ा हाईवे की है.

शुक्रवार शाम हाईवे किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान चांद मियां के रूप में की. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक चांद मियां पिछले 10 दिनों से लापता था. वह थाना आरसी मिशन के तारीन गाड़ी पूरा का रहने वाला था. वह 22 जनवरी से लापता था. उसकी गुमशुदगी परिजनों ने 24 जनवरी को दर्ज कराई थी. शव की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी संजय कुमार ने फॉरेंसिक टीम के जरिए जांच कराई. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है.

इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि हाईवे किनारे एक शव मिला है. इस मामले में गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है. मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी आगे कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Priya Murder Case : एक पेज सुलझाएगा प्रिया की मौत की गुत्थी, सीक्रेट किरदार की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.