शाहजहांपुर: जिले के नगर निगम बनने के बाद उसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अतिक्रमण हटाने सहित सड़कों को चौड़ा करने के सख्त निर्देश दिए.
स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू
- डीएम इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा सहित नगर के अधिकारियों ने नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों का पैदल निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए.
- इसके साथ ही सड़कों को चौड़ा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है.
- इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने के सख्त निर्देश भी दिए.
जिलाधिकारी का कहना है कि नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शासन से बजट रिलीज हो चुका है और जल्द ही शाहजहांपुर स्मार्ट सिटी बन जाएगा. स्मार्ट सिटी बनने के बाद नगर निगम में रहने वालों को सभी स्मार्ट सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.