शाहजहांपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को उसके एक किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. दरअसल मरकज में रह रहे थाईलैण्ड के शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ मदरसा के 1 किलो मीटर परिधि के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए और प्रभावी क्षेत्र में नियमित रूप से सैनिटाइज करने के लिए कहा.
मदरसे के 1 किलो मीटर के अन्दर मो. बिजलीपुरा, बृज बिहार कालोनी, चौभुर्जी, खलीलशर्की, अन्टा, चमकनी, हुण्डालखेल, खलीलगर्वी, ताजूखेल, काजीखेल, अलीजई, मोहम्मदजई और बाबूजई के लगभग 8768 भवन है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी होने के तुरन्त बाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सैनिटाइज करवाया.
नोवेल कोरोना कोविड-19 वायरस के नियत्रंण के लिए नगर निगम व्यापक स्तर पर प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ साथ सैनिटाइजेशन और फॉगिंग करवा रहा है. नगर आयुक्त इस सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यो की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही मौके पर जाकर कार्यो का भौतिक सत्यापन के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं.