शाहजहांपुर: जनपद में मंगलवार की शाम एक मुस्लिम धर्मगुरु की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई. तस्वीर वायरल होते ही हंगामा शुरू हो गया था. वहीं, बुधवार की सुबह फिर हंगामा शुरू हो गया. नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद का ऐलान कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
सोशल मीडिया पर एक युवक ने मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसको लेकर देर रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा कर दिया. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और उसकी गिरफ्तारी के बाद गुस्साए लोग अपने घर वापस चले गए थे. लेकिन, बुधवार की सुबह एक बार फिर से मुस्लिम समुदाय के लोग बाजार बंद का ऐलान कर सड़क पर उतर आए. जिससे इलाके में तनाव की स्थिती बन गई. मौके पर 7 थानों की पुलिस के साथ एक सेक्शन पीएससी बल की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की है.
शाहजहांपुर एसपी एस आनंद ने बताया कि मंगलावर को एक मुस्लिम धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया था. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद दोबार हंगामे की सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएससी को तैनात कर दिया गया. मौके पर हालात काबू में है.
यह भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार