शाहजहांपुर: जिले में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के संविदाकर्मियों ने उचित मानदेय न मिलने के विरोध में रोडवेज परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. संविदाकर्मियों के प्रदर्शन एवं चक्का जाम से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. संविदाकर्मियों की मांग है कि उनकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाए.
परिवहन विभाग के संविदाकर्मियों ने उचित मानदेय न मिलने एवं अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी बसों के आगे बैठ गए, जिससे चक्का जाम हो गया. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ एवं उत्तर प्रदेश सेंट्रल वर्कशॉप कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री आरके मिश्रा ने कहा कि उचित मानदेय न मिलने से उनके परिवार भुखमरी का शिकार हो रहे हैं.
उनकी समस्याओं की ओर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जिस कारण आज उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन को उग्र कर देंगे. इस संबंध में एआरएम एसके वर्मा ने यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्दी निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन और चक्काजाम समाप्त कर दिया. रोडवेज के एआरएम एसके वर्मा का कहना है कि वेतन को लेकर संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था. उनसे बात हो गई है उनकी समस्याओं को शासन को लिखकर भेजेंगे.