ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अवैध वसूली के खिलाफ धरने पर बैठे रिक्शा चालक - shahjahanpur news

शाहजहांपुर में अवैध वसूली के खिलाफ रिक्शा चालक धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि ठेका के नाम पर ठेकेदार के गुर्गे चालकों से मारपीट कर उनके रुपये छीन लेते है और शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.

rickshaw drivers protest
धरने पर बैठे रिक्शा चालक
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:36 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में अवैध वसूली से नाराज रिक्शा चालक धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि ठेका के नाम पर ठेकेदार के गुर्गे चालकों से मारपीट कर उनके रुपये छीन लेते हैं. शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर शाहजहांपुर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन ने विरोध जताया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई.

जनपद में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों ने खिरनी बाग स्थित रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि माफिया के गुर्गे गुंडा टैक्स को लेकर गरीब रिक्शा चालकों को भी नहीं बख्श रहे हैं. इस को लेकर ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के अध्यक्ष महफूज अली खान अपने रिक्शा चालक समर्थकों के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए.

यूनियन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा यदि प्रशासन गरीबों को रोजगार नहीं दे पा रही है तो उनके रिक्शा चलाने पर भी टैक्स क्यों वसूला जा रहा है. हमारा उत्पीड़न नहीं बंद किया गया तो हम यहीं पर भूखे प्यासे बैठे रहेंगे. रिक्शा चालक सुमन के मुताबिक बरेली मोड़ पर अवैध वसूली की जाती है. यदि जेब में रुपया नहीं होता है तो रिक्शा पलट दिया जाता है. इस तरीके का उत्पीड़न रिक्शा चालकों पर किया जा रहा है. कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा.

शाहजहांपुर: जिले में अवैध वसूली से नाराज रिक्शा चालक धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि ठेका के नाम पर ठेकेदार के गुर्गे चालकों से मारपीट कर उनके रुपये छीन लेते हैं. शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर शाहजहांपुर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन ने विरोध जताया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई.

जनपद में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों ने खिरनी बाग स्थित रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि माफिया के गुर्गे गुंडा टैक्स को लेकर गरीब रिक्शा चालकों को भी नहीं बख्श रहे हैं. इस को लेकर ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के अध्यक्ष महफूज अली खान अपने रिक्शा चालक समर्थकों के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए.

यूनियन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा यदि प्रशासन गरीबों को रोजगार नहीं दे पा रही है तो उनके रिक्शा चलाने पर भी टैक्स क्यों वसूला जा रहा है. हमारा उत्पीड़न नहीं बंद किया गया तो हम यहीं पर भूखे प्यासे बैठे रहेंगे. रिक्शा चालक सुमन के मुताबिक बरेली मोड़ पर अवैध वसूली की जाती है. यदि जेब में रुपया नहीं होता है तो रिक्शा पलट दिया जाता है. इस तरीके का उत्पीड़न रिक्शा चालकों पर किया जा रहा है. कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.