शाहजहांपुरः शिवपाल यादव ने सामाजिक परिवर्तन रथयात्र के दौरान कहा कि उनकी पार्टी अखिलेश के साथ गठबंधन को तैयार है, क्योंकि दोनों की एक विचारधारा है. हम अखिलेश यादव के इशारे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की जीत पर कश्मीर में हुई आतिशबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां पटाखे फूटे, हो सकता है झूठी अब्बा हो, जो सही हिंदुस्तानी होगा वो ऐसा काम नहीं करेगा.
दरअसल समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा शाहजहांपुर पहुंची. रथ यात्रा का पक्के पुल केरूगंज और गर्रा पुल पर जमकर स्वागत किया गया. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी यह सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से शुरू हुई है और राम जी की जन्म भूमि अयोध्या में समाप्त होगी. बीजेपी के राष्ट्रवादी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब जनता की मर्जी होती है. वो किसी को भी वोट दें, अगर वोट नहीं देगा तो आतंकवादी कैसे हो सकता है, जो भी यहां पैदा हुआ वह राष्ट्रवादी है. वहीं बाढ़ और फसल बर्बादी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह काम सरकार का है कि गरीब किसानों की मदद करनी चाहिए और उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए.
गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सेकुलर पार्टी से गठबंधन करेंगे. जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही अखिलेश यादव के साथ गठबंधन पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके इशारे का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रगतिशील पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद जो मौजूदा सरकार होगी, उसमें मौजूद होगी. उनका यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही परिवार के एक बेटा और एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही बीए करने पर फौरन ही 5 लाख रोजगार करने के लिए दिए जाएंगे.
![पीएसपीएल की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-01-shivpalyadav-pkg-up10021_26102021170207_2610f_1635247927_696.jpg)
इसे भी पढ़ें- 2 एयरपोर्ट पूर्वी यूपी के विकास को देंगे डबल उड़ान, 7 साल में गोरखपुर और कुशीनगर से हवाई सेवा बड़ी सौगात
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी बर्खास्तगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैने ही मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की थी. मैं सबसे पहले दीवार फांद कर गया था. जिसने किसानों को कुचला था, उसकी गिरफ्तारी की मांग हमने ही की थी. लखीमपुर में आई भीषण बाढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का शिष्टमंडल किसानों से मिलने जाएगा.
!['अखिलेश के इशारे का कर रहे इंतजार'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-01-shivpalyadav-pkg-up10021_26102021170207_2610f_1635247927_1058.jpg)
इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
शिवपाल की परिवर्तन यात्रा बरेली भी पहुंची. जहां प्रसपा अध्यक्ष ने नरियावल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि सत्ता का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है. जब से ये बीजेपी सरकार आई है, तब से प्रदेश और देश की जनता परेशान है. प्रदेश की जनता भूखमरी पर पहुंच चुकी है. चुनाव से पहले जो वायदे किये थे. उनमें से कुछ भी पूरा नहीं किया. वहीं शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाएगी.