शाहजहांपुर : यूपी में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद शाहजहांपुर में कच्ची शराब पर लाइव एक्शन ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत आज पुलिस ने घने जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दर्जनों कच्ची शराब की भठ्ठियों और हजारों लीटर लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस का कहना है कि कच्ची शराब के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
दरअसल यहां के खुटार थाना क्षेत्र के घने जंगलों में कच्ची शराब का बड़े पैमाने पर व्यापार किया जाता है. यहां घने जंगलों के बीच में कच्ची शराब की भठ्ठियां है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक बड़ी टीम ने घने जंगल में छापेमारी की. पुलिस को आते देख शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए.
पुलिस को जंगल के अंदर कई ठिकानों पर कच्ची शराब बनते हुए मिला. मौके पर ही पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया. पुलिस को मौके से कच्ची शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 18 ड्रम भी बरामद हुए. कल भी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी करके बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस का कहना है कि कच्ची शराब पर उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.