शाहजहांपुर: जिले की पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से तीन तैयार असलहे, तीन अधबने असलहे, रांगा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही पुराने कारतूस को भरकर जिंदा कारतूस बनाने के उपकरण भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज कर पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, खुटार पुलिस को सूचना मिली थी कि नवदिया गांव में नन्हे नाम का युवक अपने घर के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले नन्हे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से तीन तैयार असलहे, तीन अधबने असलहे, रांगा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही पुराने खाली कारतूस को भरकर नए जिंदा कारतूस बनाने के उपकरण भी मिले हैं.
इस पर एसपी एस आनंद का कहना है कि पुलिस महानिदेशक के द्वारा एक माह का अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवदिया में नन्हे नाम का युवक घर से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा है. तभी दबिश के दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पुलिस ने मौके से तीन तैयार असलहे, तीन अधबने असलहे, रांगा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पकड़ा गया युवक नन्हे पहले से इस काम को कर रहा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है.