शाहजहांपुरः सावन महीने में चलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. शुक्रवार को लगभग 700 पुलिसकर्मियों ने पूरे शहर में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का दिशा निर्देश दिए गए, जिससे कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.
क्या है पूरा मामला-
- एसपी एस चन्नप्पा की अगुवाई में लगभग 700 पुलिसकर्मियों ने शहर में पैदल मार्च किया.
- इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का पैदल गस्त अब तक का सबसे बड़ा मार्च है.
- मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकालकर संदेश दिया है कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
- कावड़ यात्रा वाले सभी इलाकों में अराजक तत्वों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करें का निर्देश दिया गया है.
- पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की यात्रा सुरक्षित बनाने का दावा किया.
कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ के मद्देनजर शहर में पैदल मार्च कराया गया है. इस तरह से जनमानस में पुलिस पुलिस के प्रति सुरक्षा का विश्वास पैदा होगा.
-एस चन्नप्पा, एसपी