शाहजहांपुर: जिले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग का खुलासा किया. पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के पास से दो लाख कीमत के जेवर और दो लाख रुपयों से अधिक की नकदी बरामद की गई है. पुलिस गिरोह के बाकी चोरों की तलाश कर रही है.
जानें पूरी घटना
- जैतीपुर में पुलिस गश्त के दौरान पुलिस को तीन शातिर चोरों का पता चला.
- पुलिस ने जब चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो चोर खेत के रास्ते से भागने लगे.
- पुलिस ने पीछा करके रूपराम नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके 2 साथी पर्वत और प्रताप भागने में कामयाब रहे.
- पुलिस ने पकड़े गए चोर के पास से दो लाख रुपए के जेवर और दो लाख पांच हजार की नकदी बरामद की है.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने बताया कि चोर के पास से 2 लाख 5 हजार नकद और दो लाख के लगभग के जेवर बरामद किए गए हैं, जिनमें 8 जोड़ी पैर के चांदी की तोड़िया, चांदी के पायल 20 जोड़ी, 3 चांदी के सिक्के, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब, 3 जोड़ी हाथ के चांदी के ब्रेसलेट, एक चांदी की करधनी शामिल है. साथ ही चोर के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए चोरों का गिरोह मैनपुरी, शाहजहांपुर, बरेली सहित कई जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी हुई है.
डॉ. एस चिनप्पा, पुलिस अधीक्षक