ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में अवैध सख्त फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:40 PM IST

शाहजहांपुर जिले में पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक बंदूक और 8 तमंचे सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जलालाबाद थाना पुलिस

शाहजहांपुरः जिले में पुलिस ने एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक बंदूक और 8 तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा कई अधबने तमंचे भी बरामद हुए हैं. तमंचा बनाने के उपकरण भी मौके से मिले हैं. चार अभियुक्त भी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं. तैयार किए गए तमंचे नगर निकाय चुनाव में बदमाशों को बेचे जाने थे. फिलहाल पुलिस तमंचे खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, जलालाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लहरावर गांव के बाहर ट्यूबेल की कोठी में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करके मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ट्यूबवेल की कोठरी में बनी अवैध शस्त्र फैक्ट्री में तैयार की गई एक बंदूक 8 तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि नगर निकाय चुनाव के चलते इन दिनों तमंचा की डिमांड बढ़ गई थी और ऑर्डर पर पकड़े गए लोग तमंचे तैयार कर रहे थे. पुलिस पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने तमंचे खरीदे हैं. अब पुलिस तमंचा खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है.

एसपी एस आनंद ने बताया कि दिनांक 30.05.2023 को रात्रि 22.00 बजे जलालाबाद थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर व निशानदेही पर वहद ग्राम लहरावर में हरिश्चन्द्र यादव की बनी ट्यूबवेल की कोठरी से अभियुक्त बलराम और उदयवीर को अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते हुए गिरफ्तार किया गया. मौके पर कुल 8 अदद तमंचे, एक बंदूक, 24 अदद नाल लोहा 315 बोर, 15 खोखे कारतूस 315 बोर, 11 खोखे कारतूस 32 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया.

अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि उन्होंने एक तमंचा मदनपाल व एक तमंचा रामकुमार को बेच दिया था. जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामकुमार को 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस 315 बोर के साथ कलक्टरगंज चौराहे से करीब 200 मीटर पूर्व नहर पटरी पर समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त मदनपाल को 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद कारतूस के साथ नगरिया भूड नहर पुलिया से पास से समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

पूछताछ पर अभियुक्त बलराम व उदयवीर ने बताया कि वे लोग काफी समय से तमंचा फैक्ट्री चला रहे हैं. इस समय नगर पालिका के चुनाव में तमंचे की मांग बढ़ गयी है. वे एक तमंचे को 3000-3500 रुपये तक में बेच देते हैं. बलराम ने बताया कि उसने अब तक लगभग 250-300 तमंचे बनाकर बेच दिये हैं. कुछ तमंचे वह लोकल में बेच देता था. एक तमंचा उसने मदनपाल और एक तमंचा उसने रामकुमार को बेचा था. बाकी तमंचे उसके बहनोई जगदीश निवासी कुडईया थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद उससे ले जाता है और फर्रुखाबाद में बेच देता है. बलराम ने बताया कि उसका काम तमंचे बनाना है. उदयवीर तमंचों पर गैस बैल्डिंग करता है. इस तरह उसे एक तमंचा बनाने में लगभग 500-600 रुपये तक का खर्चा आता है. बाकी उसके पास बच जाते हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना स्थानीय क्षेत्र में अवैध असलहों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा.

पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

शाहजहांपुरः जिले में पुलिस ने एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक बंदूक और 8 तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा कई अधबने तमंचे भी बरामद हुए हैं. तमंचा बनाने के उपकरण भी मौके से मिले हैं. चार अभियुक्त भी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं. तैयार किए गए तमंचे नगर निकाय चुनाव में बदमाशों को बेचे जाने थे. फिलहाल पुलिस तमंचे खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, जलालाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लहरावर गांव के बाहर ट्यूबेल की कोठी में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करके मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ट्यूबवेल की कोठरी में बनी अवैध शस्त्र फैक्ट्री में तैयार की गई एक बंदूक 8 तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि नगर निकाय चुनाव के चलते इन दिनों तमंचा की डिमांड बढ़ गई थी और ऑर्डर पर पकड़े गए लोग तमंचे तैयार कर रहे थे. पुलिस पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने तमंचे खरीदे हैं. अब पुलिस तमंचा खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है.

एसपी एस आनंद ने बताया कि दिनांक 30.05.2023 को रात्रि 22.00 बजे जलालाबाद थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर व निशानदेही पर वहद ग्राम लहरावर में हरिश्चन्द्र यादव की बनी ट्यूबवेल की कोठरी से अभियुक्त बलराम और उदयवीर को अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते हुए गिरफ्तार किया गया. मौके पर कुल 8 अदद तमंचे, एक बंदूक, 24 अदद नाल लोहा 315 बोर, 15 खोखे कारतूस 315 बोर, 11 खोखे कारतूस 32 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया.

अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि उन्होंने एक तमंचा मदनपाल व एक तमंचा रामकुमार को बेच दिया था. जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामकुमार को 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस 315 बोर के साथ कलक्टरगंज चौराहे से करीब 200 मीटर पूर्व नहर पटरी पर समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त मदनपाल को 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद कारतूस के साथ नगरिया भूड नहर पुलिया से पास से समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

पूछताछ पर अभियुक्त बलराम व उदयवीर ने बताया कि वे लोग काफी समय से तमंचा फैक्ट्री चला रहे हैं. इस समय नगर पालिका के चुनाव में तमंचे की मांग बढ़ गयी है. वे एक तमंचे को 3000-3500 रुपये तक में बेच देते हैं. बलराम ने बताया कि उसने अब तक लगभग 250-300 तमंचे बनाकर बेच दिये हैं. कुछ तमंचे वह लोकल में बेच देता था. एक तमंचा उसने मदनपाल और एक तमंचा उसने रामकुमार को बेचा था. बाकी तमंचे उसके बहनोई जगदीश निवासी कुडईया थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद उससे ले जाता है और फर्रुखाबाद में बेच देता है. बलराम ने बताया कि उसका काम तमंचे बनाना है. उदयवीर तमंचों पर गैस बैल्डिंग करता है. इस तरह उसे एक तमंचा बनाने में लगभग 500-600 रुपये तक का खर्चा आता है. बाकी उसके पास बच जाते हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना स्थानीय क्षेत्र में अवैध असलहों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा.

पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.