ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : 5 करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

शहाजहांपुर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. टीम ने सरगना समेत तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

etv bharat
अफीम तस्कर
author img

By

Published : May 8, 2022, 5:53 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 5 करोड़ की अफीम बरामद की है. पकड़े गए तस्करों के पास से 3 लाख की नकदी भी बरामद हुई है. साथ ही दस हजार नशीले कैप्सूल भी मिले हैं. टीम ने सरगना समेत तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसपी एस आनंद

दरअसल, तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर पट्टी रोड के कुलचंपा गांव में बैजनाथ के मकान में अफीम की बड़ी खेत पहुंची है. इसकी सप्लाई की जानी है. मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने मकान को घेर कर तीन अफीम तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर मौके पर 5 किलो अफीम बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसके अलावा 3 लाख 15 हजार की नकदी बरामद हुई है. साथ ही लगभग 10,000 नशीले कैप्सूल भी मौके पर मिले हैं. पकड़े गए तस्करों के नाम सर्वेश, आरिफ और आनंद गुप्त बताए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अंतरराज्यीय अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसमें नशीले कैप्सूल मिलाकर इसकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कर रहे थे. तस्कर गिरोह के सरगना सर्वेश की तलाश एनसीबी लखनऊ और दूसरी पुलिस एजेंसियां कर रही थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग झारखण्ड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर लाते थे. शाहजहांपुर में नशीले कैप्सूल, धतूरे के बीज व अन्य नशीले पदार्थ उसमें मिलाकर ज्यादा कीमत में पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं. रविवार को भी माल तैयार कर सप्लाई करने वाले थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. उन लोगों से जो रुपये बरामद हुए हैं, वह मादक पदार्थ की बिक्री के हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : जिले में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 5 करोड़ की अफीम बरामद की है. पकड़े गए तस्करों के पास से 3 लाख की नकदी भी बरामद हुई है. साथ ही दस हजार नशीले कैप्सूल भी मिले हैं. टीम ने सरगना समेत तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसपी एस आनंद

दरअसल, तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर पट्टी रोड के कुलचंपा गांव में बैजनाथ के मकान में अफीम की बड़ी खेत पहुंची है. इसकी सप्लाई की जानी है. मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने मकान को घेर कर तीन अफीम तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर मौके पर 5 किलो अफीम बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसके अलावा 3 लाख 15 हजार की नकदी बरामद हुई है. साथ ही लगभग 10,000 नशीले कैप्सूल भी मौके पर मिले हैं. पकड़े गए तस्करों के नाम सर्वेश, आरिफ और आनंद गुप्त बताए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अंतरराज्यीय अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसमें नशीले कैप्सूल मिलाकर इसकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कर रहे थे. तस्कर गिरोह के सरगना सर्वेश की तलाश एनसीबी लखनऊ और दूसरी पुलिस एजेंसियां कर रही थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग झारखण्ड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर लाते थे. शाहजहांपुर में नशीले कैप्सूल, धतूरे के बीज व अन्य नशीले पदार्थ उसमें मिलाकर ज्यादा कीमत में पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं. रविवार को भी माल तैयार कर सप्लाई करने वाले थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. उन लोगों से जो रुपये बरामद हुए हैं, वह मादक पदार्थ की बिक्री के हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.