ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: रामलीला में भांग बेच रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शाहजहांपुर पुलिस ने चार भांग बेचने वाले आरोपियों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रामलीला मेले में भांग बेच रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में भांग बरामद की है.

चार भांग विक्रेता गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:58 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में ओसीएफ रामलीला के मेले में नशे के लिए भांग खुलेआम बेची जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने नशे की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी तादात में भांग बरामद हुई है. खास बात यह है कि बरामद की गई भांग भारी पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बेची जा रही थी.

चार भांग विक्रेता गिरफ्तार.

इसे भी पढे़ें- मेला से लौट रहे युवक की चाकू गोद कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जाने पूरा मामला

  • मामला जिले के ओसीएफ रामलीला मेले की है.
  • मेले में भांग पीकर एक स्थानीय युवक की हालत बिगड़ गई थी.
  • इसके बाद एक युवक ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
  • सूचना के बाद मेले में मौजूद पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से भारी मात्रा में भांग बरामद की है.
  • पुलिस ने भांग बेच रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • पकड़े गए आरोपी जलजीरे में भांग मिलाकर लोगों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.

शाहजहांपुर: जिले में ओसीएफ रामलीला के मेले में नशे के लिए भांग खुलेआम बेची जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने नशे की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी तादात में भांग बरामद हुई है. खास बात यह है कि बरामद की गई भांग भारी पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बेची जा रही थी.

चार भांग विक्रेता गिरफ्तार.

इसे भी पढे़ें- मेला से लौट रहे युवक की चाकू गोद कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जाने पूरा मामला

  • मामला जिले के ओसीएफ रामलीला मेले की है.
  • मेले में भांग पीकर एक स्थानीय युवक की हालत बिगड़ गई थी.
  • इसके बाद एक युवक ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
  • सूचना के बाद मेले में मौजूद पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से भारी मात्रा में भांग बरामद की है.
  • पुलिस ने भांग बेच रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • पकड़े गए आरोपी जलजीरे में भांग मिलाकर लोगों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.
Intro:स्लग-मेले में भांग की बिक्री
एंकर- यूपी के शाहजहांपुर में ओसीएफ रामलीला के मेले में नशे के लिए भांग खुलेआम बेची जा रही है । शिकायत के बाद पुलिस ने नशे की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी तादात में भांग बरामद हुई है । खास बात यह है कि बरामद की गई भांग भारी पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बेची जा रही थी। फिलहाल भांग की बिक्री का खुलासा होने पर पुलिस भड़कती नजर आई। Body:दरअसल भांग के नशे से एक स्थानीय युवक की हालत बिगड़ गई थी । जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मेले में मौजूद पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से भारी मात्रा में भांग का नशा बरामद किया । पुलिस ने भांग का नशा बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग जलजीरे में भांग मिलाकर लोगों को बेच रहे थे और इसके एवज में मोटी कमाई कर रहे थे । सबसे खास बात यह है कि भांग की बिक्री मेले में पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद खुलेआम की जा रही थी ।
बाईट-रमेश, भांग बेचने वाला
बाईट-अमित सिंह, सब इंस्पेक्टर। ( भड़कते हुए)Conclusion:पकड़े गए युवक की माने तो उसने गांजे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पत्तियों से भांग तैयार की थी। भांग का खुलासा होने पर जब पुलिस पर कैमरा की लाइट पड़ी तो पुलिस अपनी किरकिरी होते देख भड़कती हुई नजर आई।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.