ETV Bharat / state

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को शाहजहांपुर आएंगे सीएम योगी

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:42 PM IST

18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाहजहांपुर दौरा. मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और बरेली मंडलायुक्त आर रमेश शाहजहांपुर पहुंचे. पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचेंगे सीएम योगी.

शाहजहांपुर की खबरें
शाहजहांपुर की खबरें

शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर आएंगे. यहां वे कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों को परखने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और बरेली मंडलायुक्त आर रमेश शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि कल 2:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों को लेकर एक समीक्षा मीटिंग करेंगे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे.


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को कार्यक्रम है. इस दौरान वह गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए 2 लाख लोगों का इंतजाम किया गया है. यह जनसभा रोजा के रेलवे ग्राउंड में होगी. इस मैदान में 5 हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन और रिलायंस पावर प्लांट में भी दो हेलीपैड रिजर्व रखे गए हैं.

कार्यक्रम स्थल को दुरुस्त करने के लिए 1000 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने शाहजहांपुर आ रहे हैं, इसी के चलते आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और बरेली मंडल के कमिश्नर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम का जायजा लिया.


कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शिलान्यास करेंगे. 558 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे का 52 किलोमीटर शाहजहांपुर में पड़ेगा. इसकी तैयारियों को देखने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2:00 बजे शाहजहांपुर आएंगे.

इसे भी पढ़ें- 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : महिला सुरक्षा की खुल रही है पोल, बीजेपी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं

सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को 36000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही उनका कहना था कि इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज जाने में केवल 5 घंटे ही लगेंगे. वहीं, इस मामले में बरेली मंडल के कमिश्नर रमेश का कहना था कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की रूपरेखा तैयार है. जल्द ही व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर आएंगे. यहां वे कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों को परखने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और बरेली मंडलायुक्त आर रमेश शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि कल 2:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों को लेकर एक समीक्षा मीटिंग करेंगे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे.


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को कार्यक्रम है. इस दौरान वह गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए 2 लाख लोगों का इंतजाम किया गया है. यह जनसभा रोजा के रेलवे ग्राउंड में होगी. इस मैदान में 5 हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन और रिलायंस पावर प्लांट में भी दो हेलीपैड रिजर्व रखे गए हैं.

कार्यक्रम स्थल को दुरुस्त करने के लिए 1000 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने शाहजहांपुर आ रहे हैं, इसी के चलते आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और बरेली मंडल के कमिश्नर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम का जायजा लिया.


कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शिलान्यास करेंगे. 558 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे का 52 किलोमीटर शाहजहांपुर में पड़ेगा. इसकी तैयारियों को देखने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2:00 बजे शाहजहांपुर आएंगे.

इसे भी पढ़ें- 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : महिला सुरक्षा की खुल रही है पोल, बीजेपी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं

सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को 36000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही उनका कहना था कि इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज जाने में केवल 5 घंटे ही लगेंगे. वहीं, इस मामले में बरेली मंडल के कमिश्नर रमेश का कहना था कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की रूपरेखा तैयार है. जल्द ही व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.