शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर व शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे शिवभक्तों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. सावन माह को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि अपने घरों में ही त्योहार मनाएं. लेकिन श्रद्धालु कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को भूलकर एक साथ सैकड़ों की तादाद में मंदिर में पहुंच गए.
सावन के तीसरे सोमवार को शाहजहांपुर के त्रिलोकीनाथ और पटना देवकली के प्रसिद्ध मंदिरों में एक साथ कई श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. मंदिरों में कई श्रद्धालु बिना मास्क लगाए ही पहुंच गए थे. कोरोना वायरस के प्रति लोगों की इस लापरवाही से जनपद में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जबकि जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है.
कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर शाहजहांपुर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा न होने की हिदायत दी गयी है.