शाहजहांपुरः जिले में मुंबई से लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गई है. ये दोनों मरीज मुंबई से वापस लौटे थे. इन दोनों को L-1 हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही इनके परिवार के लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.
प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
निगोही थाना क्षेत्र के लोहरगवा का रहने वाला युवक मुंबई से गुरुवार को वापस लौटा था. गांव में घुसते ही ग्राम निगरानी समिति ने उसे स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया था, जिसके बाद उसका जांच सैंपल लखनऊ भेजा गया था. वहीं शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
जिले में दूसरा मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले मजदूरों पर निगरानी बढ़ा दी है. वहीं कोरोना पॉजिटव पाए गए युवक के परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.