शाहजहांपुर: सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी (Sohail Dev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (National President Omprakash Rajbhar) शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हापुड़ में पटाखा फैक्ट्री में मरने वाले 13 मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि बीजेपी अगर नूपुर शर्मा को जेल भेज देती तो दंगे नहीं होते.
शाहजहांपुर के तीनों मंत्रियों पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हापुड़ की फैक्ट्री में मरने वाले 13 मजदूर इसी जिले के हैं. लेकिन शाहजहांपुर के तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी अफसोस है की एक भी मंत्री मृतक के परिजनों का दुख जानने नहीं पहुंचा यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी हो रही है.
राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जिस जिले में हो वहां दंगा हो गया. इसका मतलब है की सरकार का खुफिया तंत्र बिल्कुल फेल है. आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले उप चुनाव को लेकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निरहुआ पर निशाना साधा. राजभर बोले कि अब बीजेपी वाले लोकसभा में नचनिया को लेकर जायेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप