शाहजहांपुर. होली के मौके पर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 97 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से तमंचा कारतूस और बड़ी तादाद में कच्ची शराब बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
दरअसल, होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने दर्जनों बदमाशों को चिह्नित किया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आनंद के आदेश पर सभी थानों में एक साथ बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाया गया. पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 97 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे कारतूस बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद
इसके अलावा भारी तादाद में कच्ची शराब बरामद हुई है जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. सभी अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि होली के मद्देनजर अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इसमें कच्ची शराब में 59 अभियुक्त समेत अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 97 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप