शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां वह प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप सागर के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने आए थे. जनसभा के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी को किसी बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने हाथ में लिखे हुए पर्चे को फाड़ दिया. इसके बाद मंच संचालक से जमकर बहस हुई. फिर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच से बोलना शुरू किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसे.
- दरअसल, कांग्रेस पार्टी की जनसभा कांट थाना क्षेत्र के पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के घर के पास हो रही थी. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आमंत्रित किया गया.
- इस जनसभा में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्म स्वरूप सागर के समर्थन में वोट मांगे लेकिन भाषण से पहले मंच पर हंगामा हो गया.
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नमाज पढ़ने के लिए देर हो रही थी, तो वहीं मंच पर कई लोगों को बोलने के लिए बुलाया जा रहा था.
- इस बात से नाराज कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने हाथ में लिखे हुए भाषण की पर्ची को फाड़ दिया.
- मंच संचालक से तीखी बहस हो गई. उसके बाद मंच संचालक ने उन्हें मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया.
क्या-क्या बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी
- मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मायावती पार्टी फंड के नाम पर प्रत्याशियों से पैसा वसूल करती हैं.
- साथ ही बीएसपी में हर बात के लिए मायावती पैसे लेती हैं.
- उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े झूठे व्यक्ति हैं. उनका नाम यदि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए तो सबसे ऊपर उन्हीं का नाम होगा.