शाहजहांपुर : शनिवार को जनपद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली थी. इस रैली में कई मुस्लिम महिलाएं भाजपा के विचारों को सुनने के लिए सभा स्थल पर आईं. मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि वह भाजपा के तीन तलाक को खत्म करने और उज्जवला योजना से प्रभावित हैं, इसलिए वह पार्टी की विचारधारा को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं.
अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की रैली
- शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किए.
- सभा के लिए पूरा कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम स्थल में आगे की तरफ कई मुस्लिम महिलाएं बैठी थी.
- मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि वह पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण को सुनने के लिए यहां आई हैं..
मोदी जी ने सभी के लिए काम किया है. खासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का मुद्दा. अब किसी का शौहर ऐसे ही किसी को तलाक नही दे सकता है. कितनी सरकारें आई मगर मुस्लिम महिलाओं के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का मुद्दा खत्म कर दिया है. मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे लोगों को फायदा हो रहा है.
-रुकैया, मुस्लिम महिला
मोदी सरकार में मुझे उज्ज्वला योजना के तहत छोटा गैस सिलेंडर मिला है. मैं तो यह चाहूंगी कि मोदी सरकार ही दोबारा बने. मैं तीन तलाक खत्म होने से बहुत खुश हूं.
-अर्शी, मुस्लिम महिला