ETV Bharat / state

बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे बजरंगबली, मंदिर के लिए मुस्लिम ने दी एक बीघा जमीन

शाहजहांपुर के बाबू अली ने हनुमान मंदिर के लिए अपनी 1 बीघा जमीन को दान किया है. इस जमीन पर हनुमान जी का मंदिर शिफ्ट किया जाएगा.

etv bharat
बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे बजरंगबली
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 1:55 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के रहने वाले बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम कर दी है. नेशनल हाईवे 24 के किनारे कछियानी खेड़ा में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इस चौड़ीकरण में लगभग 140 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर आड़े आ रहा था. इस कारण प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है. शिफ्ट करने से पहले मंदिर के लिए जमीन की तलाश की गई. तब बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन हनुमान मंदिर के लिए दान में दे दी.

जानकारी देते हुए बाबू अली

महाराष्ट्र की एक कंपनी को ठेका देकर पूरे मंदिर को मूर्ति सहित शिफ्ट किया जाएगा. हनुमान मंदिर के लिए जमीन तलाशने में जुटे स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि कस्बा तिलहर के रहने वाले हसमत अली उर्फ बाबू अली के पास लगभग 30 बीघा जमीन थी. प्रशासन ने लगभग 7 बीघे जमीन नेशनल हाईवे के लिए पहले ही अधिग्रहित किया था. जब मंदिर को शिफ्ट करने की बारी आई तो जमीन नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो गए. मूर्ति स्थापना के लिए जमीन की जरूरत थी.

etv bharat
बजरंगबली का मंदिर

ऐसे में स्वामी चिन्मयानंद ने कस्बा तिलहर के रहने वाले बाबू अली को बुलाकर उनसे जमीन हनुमानजी के लिए जमीन दान में मांगी. जमीन के मालिक बाबू अली का कहना है कि चिन्मयानंद के आग्रह पर उन्होंने अपने परिवार के लोगों से विचार-विमर्श किया. परिवार के सभी लोग एक बीघा जमीन बजरंगबली के नाम करने को तैयार हो गए. हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम रजिस्टर्ड कर दी. अब उनकी जमीन पर बनाए गए मंदिर में बजरंगबली विराजमान होंगे.

etv bharat
बाबू अली

श्री चरणों में हुआ जमीन का बैनामा: बजरंगबली के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा को नामित किया गया. वह इस जमीन की बतौर संरक्षक रजिस्ट्री के समय उपस्थित रहीं. बैनामा होने के बाद बाबू अली ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर हनुमान जी के श्री चरणों में जमीन का बैनामा रख दिया.

etv bharat
बाबू अली ने दान की एक बीघा जमीन

एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि नेशनल हाईवे का काम अंतिम स्टेज में है, ऐसे में हाईवे के बीच में आ रहे हनुमान मंदिर को शासन के दिशा निर्देश पर सही सलामत पीछे की ओर शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके लिए जमीन की आवश्यकता थी. प्रशासनिक अधिकारियों और तहसील के अधिकारियों ने कई बार बाबू अली से इस जमीन के लिए बात की. इसके अलावा संत महात्माओं ने भी वार्ता की. इसके बाद बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन हनुमान जी के नाम की है. उन्होंने बताया कि मंदिर को शिफ्ट करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर बाढ़ पीड़ित महिलाओं को BDO ने दिया पूजा का सामान, निभाया भाई का फर्ज

शाहजहांपुर: जिले के रहने वाले बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम कर दी है. नेशनल हाईवे 24 के किनारे कछियानी खेड़ा में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इस चौड़ीकरण में लगभग 140 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर आड़े आ रहा था. इस कारण प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है. शिफ्ट करने से पहले मंदिर के लिए जमीन की तलाश की गई. तब बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन हनुमान मंदिर के लिए दान में दे दी.

जानकारी देते हुए बाबू अली

महाराष्ट्र की एक कंपनी को ठेका देकर पूरे मंदिर को मूर्ति सहित शिफ्ट किया जाएगा. हनुमान मंदिर के लिए जमीन तलाशने में जुटे स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि कस्बा तिलहर के रहने वाले हसमत अली उर्फ बाबू अली के पास लगभग 30 बीघा जमीन थी. प्रशासन ने लगभग 7 बीघे जमीन नेशनल हाईवे के लिए पहले ही अधिग्रहित किया था. जब मंदिर को शिफ्ट करने की बारी आई तो जमीन नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो गए. मूर्ति स्थापना के लिए जमीन की जरूरत थी.

etv bharat
बजरंगबली का मंदिर

ऐसे में स्वामी चिन्मयानंद ने कस्बा तिलहर के रहने वाले बाबू अली को बुलाकर उनसे जमीन हनुमानजी के लिए जमीन दान में मांगी. जमीन के मालिक बाबू अली का कहना है कि चिन्मयानंद के आग्रह पर उन्होंने अपने परिवार के लोगों से विचार-विमर्श किया. परिवार के सभी लोग एक बीघा जमीन बजरंगबली के नाम करने को तैयार हो गए. हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम रजिस्टर्ड कर दी. अब उनकी जमीन पर बनाए गए मंदिर में बजरंगबली विराजमान होंगे.

etv bharat
बाबू अली

श्री चरणों में हुआ जमीन का बैनामा: बजरंगबली के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा को नामित किया गया. वह इस जमीन की बतौर संरक्षक रजिस्ट्री के समय उपस्थित रहीं. बैनामा होने के बाद बाबू अली ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर हनुमान जी के श्री चरणों में जमीन का बैनामा रख दिया.

etv bharat
बाबू अली ने दान की एक बीघा जमीन

एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि नेशनल हाईवे का काम अंतिम स्टेज में है, ऐसे में हाईवे के बीच में आ रहे हनुमान मंदिर को शासन के दिशा निर्देश पर सही सलामत पीछे की ओर शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके लिए जमीन की आवश्यकता थी. प्रशासनिक अधिकारियों और तहसील के अधिकारियों ने कई बार बाबू अली से इस जमीन के लिए बात की. इसके अलावा संत महात्माओं ने भी वार्ता की. इसके बाद बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन हनुमान जी के नाम की है. उन्होंने बताया कि मंदिर को शिफ्ट करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर बाढ़ पीड़ित महिलाओं को BDO ने दिया पूजा का सामान, निभाया भाई का फर्ज

Last Updated : Oct 14, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.