शाहजहांपुरः जिले के थाना सिधौली क्षेत्र के दियूरिया कल्याणपुर गांव में 15 दिनों से लापता 12वीं की छात्रा का शव बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई. छात्रा का शव मंगलवार को तालाब के किनारे एक बोरे में मिला. छात्रा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही चेहरे को तेजाब से जलाये जाने के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
मृतक किशोरी के पिता सुखलाल ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी बेटी अर्चना (17) स्कूल जाने को निकली थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. सुखलाल ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो पुलिस ने मामले को टालती रही. ऐसा करते-करते 15 दिन बीत गए.
ये भी पढ़ेंः Molestation In Agra : युवक ने दोस्तों के साथ घर में घुसकर लड़की से की छेड़छाड़
पीड़ित सुखबीर ने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी की लाश गांव के बाहर तालाब के किनारे बोरे में बंद मिली. उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. उसके चेहरे को तेजाब से जलाकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. पास में ही उसके स्कूल बैग भी पड़ा मिला है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने कहा कि थाना सिंधौली क्षेत्र के मामले में जांच की जा रही है. कुछ आवश्यक साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार विवेचना की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Raped In Meerut: नाबालिग से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल