ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः जिले में 48 घंटे में तीसरी हत्या, गन्ने के खेत में मिला बच्चे का शव

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 48 घंटे में तीन हत्याओं से जिला में हड़कंप मच गया है. जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े गन्ने के खेत में 9 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई.

हत्या की जांच करती पुलिस
हत्या की जांच करती पुलिस

शाहजहांपुरः 48 घंटे में तीन हत्याओं से जिले में हड़कंप मच गया है. यहां मामूली बात पर हत्या कर देना आम बात हो गई है. कानून का खौफ लोगों में खत्म हो गया है. जिले में दिनदहाड़े गन्ने के खेत में 9 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हत्या की जांच करती पुलिस
हत्या की जांच करती पुलिस

थाना रोजा क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी 9 वर्षीय नीलेश पुत्र हंसराम का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कम्प मच गया. नीलेश की मां उर्मिला ने बताया की गांव के बाहर पीपल के पेड़ के पास उनकी और गांव के लोगों की भैंस बंधी रहती हैं. उन्हीं के पास नीलेश भी था. सुबह 9 बजे करीब नीलेश की मां पहुंची तो वह वहां पर नहीं था. उन्होंने घर पर आकर देखा, लेकिन नीलेश घर पर भी नहीं मिला.

उसके बाद नीलेश की खोजबीन में पूरा गांव लग गया. दोपहर में सियाराम के गन्ने के खेत में नीलेश का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नीलेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर रौजा थाना की टीम पहुंची. जिसके बाद सीओ सदर ने भी मौका मुआयना किया. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.

परिजनों का कहना है कि नीलेश की हत्या गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि जिले में 48 घंटे में हत्या की यह तीसरी घटना है. इससे पहले कल सदर बाजार क्षेत्र के मामूडी में एक ससुर ने अपनी बहू को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. वहीं कल रात छत पर सो रहे एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है रोजा क्षेत्र के पिपरिया गांव में 9 साल के बालक का शव गन्ने के खेत से मिला है. प्रथम दृष्ट्या लड़के की गला दबाकर हत्या लग रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

शाहजहांपुरः 48 घंटे में तीन हत्याओं से जिले में हड़कंप मच गया है. यहां मामूली बात पर हत्या कर देना आम बात हो गई है. कानून का खौफ लोगों में खत्म हो गया है. जिले में दिनदहाड़े गन्ने के खेत में 9 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हत्या की जांच करती पुलिस
हत्या की जांच करती पुलिस

थाना रोजा क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी 9 वर्षीय नीलेश पुत्र हंसराम का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कम्प मच गया. नीलेश की मां उर्मिला ने बताया की गांव के बाहर पीपल के पेड़ के पास उनकी और गांव के लोगों की भैंस बंधी रहती हैं. उन्हीं के पास नीलेश भी था. सुबह 9 बजे करीब नीलेश की मां पहुंची तो वह वहां पर नहीं था. उन्होंने घर पर आकर देखा, लेकिन नीलेश घर पर भी नहीं मिला.

उसके बाद नीलेश की खोजबीन में पूरा गांव लग गया. दोपहर में सियाराम के गन्ने के खेत में नीलेश का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नीलेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर रौजा थाना की टीम पहुंची. जिसके बाद सीओ सदर ने भी मौका मुआयना किया. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.

परिजनों का कहना है कि नीलेश की हत्या गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि जिले में 48 घंटे में हत्या की यह तीसरी घटना है. इससे पहले कल सदर बाजार क्षेत्र के मामूडी में एक ससुर ने अपनी बहू को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. वहीं कल रात छत पर सो रहे एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है रोजा क्षेत्र के पिपरिया गांव में 9 साल के बालक का शव गन्ने के खेत से मिला है. प्रथम दृष्ट्या लड़के की गला दबाकर हत्या लग रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.