शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की हत्या करने की धमकी का मामला सामने आया है. पुलिस की पड़ताल में बहुत ही दिलचस्प कहानी सामने आई है. एक किशोर ने अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए यह फोन नगर मंत्री आशीष वर्मा को किया था. फिलहाल धमकी देने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
गुरुवार देर शाम को नगर मंत्री आशीष वर्मा के मोबाइल पर एक फोन आया. इसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की हत्या करने की धमकी दी गई. बीजेपी नेता के मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग हो रही थी, जिसके बाद भाजपा नेता ने आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक को ऑडियो और मोबाइल नंबर देकर शिकायत की. मामला शहर विधायक और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने भी तत्काल मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करके थाना सिधौली के चांद गांव के रहने वाले एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:मिसाल बनी 'ऑक्सीजन वाली बिटिया', स्कूटी से घर तक पहुंचा रही सिलेंडर
पूछताछ में किशोर ने यह दी जानकारी
पूछताछ में बड़ी ही दिलचस्प कहानी सामने आई है. किशोर ने बताया कि धमकी देने के पीछे उसकी बहन के प्रेेमी को फंसाया जाना मकसद था, क्योंकि धमकी देने में जिस सिम का प्रयोग किया गया था वह सिम उसकी बहन के प्रेमी ने अपनी आईडी से खरीद कर दिया था. इसके बाद किशोर ने बहन के प्रेमी को षड्यंत्र कर फंसाने की योजना तैयार की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है
है.