शाहजहांपुर: होली का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जिले में होली के मौके पर इस बार बाजार में मायूसी दिखाई दे रही है. महंगाई के असर के चलते पिचकारी, रंग और गुलाल पर इसका खासा असर देखने को मिला है. इस वजह से दुकानदार काफी मायूस नजर आए. दुकानदारों का मानना है कि कोरोना संक्रमण और महंगाई के चलते बाजार बेहाल है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से होली का उत्साह हुआ कम, बाजार से गायब हुई रौनक
मंहगाई और कोरोना की वजह से बाजार सूना
होली और दिवाली के त्यौहार के दौरान बाजार में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. मगर इस बार दुकानें सूनी पड़ी हैं. इस बार ज्यादा ग्राहक खरीदारी करने से बच रहे हैं. जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. पिचकारी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि दिन भर में दो-चार पिचकारी ही बिक पाती हैं. इस वजह से बाजार के हालात बेहद खराब हैं. दुकानों में पिचकारी,रंग और गुलाल की भरमार है. ग्राहक महंगाई और कोरोना संक्रमण के कारण खरीदारी नहीं कर रहे हैं.