ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में ट्रक से टकराया कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर, 11 घायल - Kanwariyas injured in road accident

शाहजहांपुर जनपद में कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ट्रक से टकरा गया. ट्रैक्टर पर सवार कांवड़िए फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर गोला गोकर्ण नाथ जा रहे थे.

etv bharat
ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेशः शाहजहांपुर में बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और करीब 11 कांवड़िए घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 कांवड़ियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पर्वतपुर सिरोही के रहने वाले कांवड़िए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से जल भरकर गोला गोकरण नाथ जा रहे थे. गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के कटी मुरली एमपी गुजरात ढ़ाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से करीब 11 कांवड़िए घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसमें 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, अन्य घायलों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़े...अश्लील फोटो वायरल करने के अभियुक्त को तीन साल कारावास, तस्वीरों के बदले कर रहा था पैसों की मांग

सीओ मस्सा सिंह ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कई कांवड़िए घायल हो गए. दुर्घटना में किसी को हल्की चोट लगी है, तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना थाना अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है. दुर्घटना में घायल कांवड़िए लखीमपुर स्थित गोला गोकर्ण नाथ धाम जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्राली सवार कांवड़ियों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी थी. ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिसके नीचे दबने से कई कांवड़िए घायल हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उत्तर प्रदेशः शाहजहांपुर में बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और करीब 11 कांवड़िए घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 कांवड़ियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पर्वतपुर सिरोही के रहने वाले कांवड़िए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से जल भरकर गोला गोकरण नाथ जा रहे थे. गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के कटी मुरली एमपी गुजरात ढ़ाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से करीब 11 कांवड़िए घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसमें 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, अन्य घायलों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़े...अश्लील फोटो वायरल करने के अभियुक्त को तीन साल कारावास, तस्वीरों के बदले कर रहा था पैसों की मांग

सीओ मस्सा सिंह ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कई कांवड़िए घायल हो गए. दुर्घटना में किसी को हल्की चोट लगी है, तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना थाना अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है. दुर्घटना में घायल कांवड़िए लखीमपुर स्थित गोला गोकर्ण नाथ धाम जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्राली सवार कांवड़ियों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी थी. ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिसके नीचे दबने से कई कांवड़िए घायल हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.