ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आर्मी कैंट में घुसा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद - शाहजहांपुर आर्मी कैंट की खबर

यूपी के शाहजहांपुर में सेना की छावनी में तेंदुए के घुस जाने से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुआ पिछले पांच दिनों से तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है. सेना के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग उसे पकड़ने में तैयारी में लगा है.

शाहजहांपुर आर्मी कैंट में तेंदुए के घुसने से मचा हड़कम्प
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: आर्मी छावनी का इलाका इन दिनों तेंदुए की दस्तक से दहशत में है. पिछले पांच दिनों से तेंदुए ने छावनी में अपना डेरा जमा रखा है. कैंट इलाके में ही तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार चुका है.तेंदुए के दहशत से आर्मी छावनी में रहने वाले अधिकारियों के परिवार के लोग बहुत डरे हुए हैं. सेना के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग ने जब अपने कैमरे लगाए तो तेंदुए की कई अलग-अलग तस्वीरें कैमरे में कैद हुई.

जानकारी देते वन विभाग अधिकारी.

तेंदुएं की दस्तक से छावनी में दहशत

  • तेंदुए के छावनी में घुस जाने से सेना और उनका परिवार दहशत में है.
  • तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को बना अपना शिकार बना चुका है.
  • बच्चों की फिक्र से कैंट में रहने वाले सेना के परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
  • आर्मी और आस-पास के लोग वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
  • पीलीभीत वन विभाग की विशेष टीम ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की बात कही है

तेंदुए के लगातार देखे जाने के बाद अब वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है. तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है. फिलहाल पीलीभीत से आई वन विभाग विशेष टीम जल्द की तेंदुए को पकड़ने की बात कह रही है.
एमएन. सिंह, डीएफओ

शाहजहांपुर: आर्मी छावनी का इलाका इन दिनों तेंदुए की दस्तक से दहशत में है. पिछले पांच दिनों से तेंदुए ने छावनी में अपना डेरा जमा रखा है. कैंट इलाके में ही तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार चुका है.तेंदुए के दहशत से आर्मी छावनी में रहने वाले अधिकारियों के परिवार के लोग बहुत डरे हुए हैं. सेना के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग ने जब अपने कैमरे लगाए तो तेंदुए की कई अलग-अलग तस्वीरें कैमरे में कैद हुई.

जानकारी देते वन विभाग अधिकारी.

तेंदुएं की दस्तक से छावनी में दहशत

  • तेंदुए के छावनी में घुस जाने से सेना और उनका परिवार दहशत में है.
  • तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को बना अपना शिकार बना चुका है.
  • बच्चों की फिक्र से कैंट में रहने वाले सेना के परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
  • आर्मी और आस-पास के लोग वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
  • पीलीभीत वन विभाग की विशेष टीम ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की बात कही है

तेंदुए के लगातार देखे जाने के बाद अब वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है. तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है. फिलहाल पीलीभीत से आई वन विभाग विशेष टीम जल्द की तेंदुए को पकड़ने की बात कह रही है.
एमएन. सिंह, डीएफओ

Intro:स्लग-लेपर्ड इन आर्मी कैन्ट
एंकर-यूपी के शाहजहांपुर में सेना की छावनी क्षेत्र में तेन्दुएं के आने से हड़कम्प मचा हुआ है। यहां तेन्दुआ पिछले पांच दिनों से कैन्ट इलाके में डेरा जमाए हुआ है जिसमें अब तक तीन पालतु जानवरों को अपना निबाला बनाया है। सेना के सीसीटीवी और वन विभाग के कैमरों में तेन्दुएं की जस्वीर सामने आने के बाद उसे पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। Body:शाहजहांपुर का आर्मी का इलाका इन दिनों तेन्दुएं की दस्तक के चलते दहशत में है। यहां पिछले पांच दिनों से तेन्दुए ने डेरा जमा रखा है। कैन्ट इलाके में ही तेन्दुआ अब तक तीन पालतु जानवरों को भी अपना निशाना बना चुका है। आपको बता दे कि यहां की छावनी में आर्मी की ब्रिगेड और उनका परिवारों के भी आवास बने हुए है। तेन्दुओं के छावनी में आ जाने पर सेना और उनका परिवार भी दहशत में है। सेना के सीसीटीवी में तेन्दुएं की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग ने जब अपने कैमरे लगाये तो तेन्दुएं की कई अलग अलग तस्वीरे कैमरों में कैद हुई है। इलाके में रहने वाले अपने बच्चों को लेकर दहशत में है और वन विभाग से जल्द जल्द तेन्दुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
बाईट-एम एन सिंह, डीएफओConclusion:तेन्दुएं के लगातार देखे जाने के बाद अब वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया जिसमें तेन्दुएं को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। फिल्हाल पीलीभीत से आई वन विभाग विशेष टीम जल्द की तेन्दुएं को पकड़ने की बात कर कर रहा है।

संजय श्रीवास्तव शाहजहांपुर 9415152485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.