ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद पर्यटन स्थल घोषित - शाहजहांपुर न्यूज टुडे

शाहजहांपुर के तहसील जलालाबाद को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने किया है. बता दें कि जलालाबाद को परशुराम पुरी के नाम से भी जाना जाता है.

etv bharat
जलालाबाद पर्यटन स्थल घोषित
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:30 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद की तहसील जलालाबाद पहुंचे पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने नगर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया. जलालाबाद को भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है. मंत्री की घोषणा से जलालाबाद सहित जनपदवासियों में खुशी की लहर है. घोषणा के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व जितिन प्रसाद भी मैजूद रहे.

शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा को परशुराम पुरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां परशुराम भगवान का ऐतिहासिक मंदिर बना हुआ है, जिसमें भगवान परशुराम का फरसा भी स्थापित है. श्रद्धालुओं का मानना है कि परशुराम भगवान का जन्म जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ था. इसके साथ ही मंदिर के पास ही रामताल भी स्थापित है. परशुराम भगवान की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग कई दशकों से की जा रही थी.

रविवार की देर शाम शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह पहुंचे. उनके साथ प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने भगवान परशुराम का मंदिर और रामताल को देखा. इसके बाद उन्होंने मंच से परशुराम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया. इसके बाद पर्यटन मन्त्री शहर के विसरात घाट स्थित हनुमतधाम पहुंचे, हां कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और सुरेश खन्ना के साथ उन्होंने पूजन अर्चन किया. इसके बाद वह शहीद संग्रहालय और शहीद उद्यान पार्क का भी निरीक्षण करने पहुंचे.

जलालाबाद पर्यटन स्थल घोषित

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

आपको बता दें कि जिले की पिछड़ी तहसील में गिनी जाने वाली जलालाबाद तहसील जहां भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली है. अब उसका कायाकल्प पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा. हालांकि, गंगा एक्सप्रेसवे भी जलालाबाद तहसील से ही होकर गुजर रहा है. अब पर्यटन स्थल घोषित होने से यह तहसील पर्यटन हब के रूप में जानी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद की तहसील जलालाबाद पहुंचे पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने नगर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया. जलालाबाद को भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है. मंत्री की घोषणा से जलालाबाद सहित जनपदवासियों में खुशी की लहर है. घोषणा के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व जितिन प्रसाद भी मैजूद रहे.

शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा को परशुराम पुरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां परशुराम भगवान का ऐतिहासिक मंदिर बना हुआ है, जिसमें भगवान परशुराम का फरसा भी स्थापित है. श्रद्धालुओं का मानना है कि परशुराम भगवान का जन्म जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ था. इसके साथ ही मंदिर के पास ही रामताल भी स्थापित है. परशुराम भगवान की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग कई दशकों से की जा रही थी.

रविवार की देर शाम शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह पहुंचे. उनके साथ प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने भगवान परशुराम का मंदिर और रामताल को देखा. इसके बाद उन्होंने मंच से परशुराम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया. इसके बाद पर्यटन मन्त्री शहर के विसरात घाट स्थित हनुमतधाम पहुंचे, हां कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और सुरेश खन्ना के साथ उन्होंने पूजन अर्चन किया. इसके बाद वह शहीद संग्रहालय और शहीद उद्यान पार्क का भी निरीक्षण करने पहुंचे.

जलालाबाद पर्यटन स्थल घोषित

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

आपको बता दें कि जिले की पिछड़ी तहसील में गिनी जाने वाली जलालाबाद तहसील जहां भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली है. अब उसका कायाकल्प पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा. हालांकि, गंगा एक्सप्रेसवे भी जलालाबाद तहसील से ही होकर गुजर रहा है. अब पर्यटन स्थल घोषित होने से यह तहसील पर्यटन हब के रूप में जानी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.