शाहजहांपुर: जिले में आईपीएल सट्टेबाजी पर पुलिस कप्तान एस आनंद सख्ती बरत रहे हैं. हर रोज अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा सट्टेबाज गिरफ्तार किए जा रहे हैं. इससे सट्टे खेलने और खिलवाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के कई बड़े सटोरिये अंडर ग्राउंड हो चुके हैं. थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी आईपीएल सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से मोबाइल फोन, नगदी, सट्टे से संबंधित अन्य चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ सट्टा अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है और सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
फोन, नकदी, सट्टा पर्ची और रजिस्टर बरामद
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एसओजी टीम को सूचना मिली कि सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक में क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा है. एसओजी टीम ने थाना सदर बाजार पुलिस के साथ मिलकर दिलाजाक में सारिक के घर छापा मारा, तो वहां मोबाइल के जरिये सट्टे की बाजी खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल, IPL सटटा पर्ची, पैन, 4250 रुपये नगद साथ ही एक हिसाब रजिस्टर बरामद किया है. पकड़े गए तीनो सट्टेबाजों में पंकज शुक्ला, सारिक तथा वाहिद हैं. पुलिस इनके पास से मिले मोबाइल व लिखापढ़ी का रजिस्टर के माध्यम से सट्टा खेलने वालों की तलाश में लग गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर मु0अ0सं0 531/2020 धारा ¾ सार्वजनिक सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
आरोपियों को भेजा जेल
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु थाना सदर बाजार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधर पर दिनांक 29.09.20 की देर रात्रि अभियुक्त सारिक निवासी दिलाजाक थाना सदर बाजार शाहजहांपुर के मकान पर दबिश दी गई. इस दौरान आईपीएल मैच पर मोबाइल के माध्यम से सट्टे की खाईबाड़ी करते 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.