शाहजहांपुर: जिले में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर शनिवार देर रात सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई. दारोगा, होमगार्ड के साथ बाइक से ढाबे पर खाना खाने गया था. लौटते समय किसी वाहन की टक्कर से दारोगा की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा होमगार्ड बाल-बाल बच गया. पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस लाइन में दारोगा के पार्थिव शरीर को सलामी दी.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित महिला ने बेटी को दिया जन्म
मौके पर ही मौत
बुलंदशहर जिले के रहने वाले दारोगा अंशुल सिरोही शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात थे. शनिवार देर रात दारोगा अपने साथ होमगार्ड अमित सिंह को लेकर खाना खाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर स्थित एक ढाबे पर गए थे. खाना खाकर जब वह वापसी कर रहे थे, इसी दौरान नगरिया मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे दारोगा और होमगार्ड सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरने के बाद वाहन ने दारोगा के सिर को कुचल दिया, जिसके बाद एनएच-24 पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. हादसे में दारोगा की मौत हो गई, लेकिन होमगार्ड बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस के आलाअधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस लाइन में दिवंगत दारोगा के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पण कर सलामी दी.