शाहजहांपुर: थाना जैतीपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बहगुल नदी के पुल के पास जंगली पेड़ों के दुर्गम इलाके में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद शनिवार रात जैतीपुर की पुलिस टीम ने बहगुल नदी पर बने पुल से उत्तर दिशा की तरफ करीब 100 मीटर अंदर खड़े जंगली पेड़ों की आड़ में दबिश डाली. इस दौरान फैक्ट्री संचालित होती हुई मिली. पुलिस ने मौके से अभियुक्त पट्टेलाल को गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद
अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा 315 बोर, एक देसी बंदूक 12 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक कारतूस 12 बोर, अर्ध निर्मित 2 तमंचा 12 बोर, नाल लोहा 12 बोर, 2 बट तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू
इस मामले में क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानंद पांडे का कहना है कि जैतीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश डालकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसमें पट्टेलाल नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बने और अधबने असलहे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.